राजीव भाई के व्याख्यान सुनने के बाद मेरे जीवन में बहुत बदलाव आया है | मैने यह महसूस किया कि मैं जानकारी के आभाव में एसी जीवन शैली अपनाता आया हूँ जिससे मेरे जीवन में सदैव स्वास्थ्य झय, अञानता एवं आर्थिक हानी होता आया है | परन्तु आज मैं अपने जीवन में राजीव भाई के द्वारा बताए गए ज्ञान का आत्मसात् किया हूँ तथा पूर्ण स्वदेशी के मार्ग पर कदम रख दिया हूूँ । मैं अपने साथ साथ अपने परिवार के लोगों को, आस पड़ोस के लोगों को, संबंधीयों को, मित्रों को तथा सहकर्मियों को स्वदेशी जीवन शैली को अपनाने के लिए प्रेरित कर रहा हूँ । राजीव भाई हमेशा मेरे आदर्श रहेंगे तथा राजीव भाई के सपनों को साकार करने के लिए तथा उनके विचारों के प्रचार प्रसार के लिए मैं हमेशा अथक प्रयास करता रहूँगा।