दो राज्यों भारत और पाकिस्तान के गठन की ब्रिटिश सरकार की 3 जून की योजना की घोषणा के बाद, हैदराबाद के निजाम उस्मान अली खान, आसफ जाह (सातवें)ने भारत और पाकिस्तान के घटक विधानसभाओं में किसी भी प्रतिनिधि को नहीं भेजने और स्वतंत्र संप्रभु बनने के लिए एक फरमान जारी किया| #hyderabadmuktisangram