#हिन्दी_दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
अनंतकोटी नमन उस पद्धति को जिसने हमें विचारों को उपयुक्त रूप से व्यक्त करने की,कह पाने की एवम् प्रस्तुत करने की आसान किन्तु सशक्त और सटीक प्रणाली जिसे हम भाषा कहते है। #संस्कृत इसकी #जननी#विज्ञान जिसका #जनक#मराठी और #तमिल जैसे अनेक इसके #बन्धु#भगिनी हैं।