15 अगस्त के बाद स्थानीय हिंदुओं ने संघ के स्वयंसेवकों की मदद से निज़ाम के विरुद्ध जन संघर्ष तेज कर दिया निज़ाम की सेना, रजाकार और रोहिल्ला लड़ाके सत्याग्रहियों पर अत्याचार कर रहे थे और पकड़कर जेलों मे डाल रहे थे जनवरी 1948 मे निज़ाम ने बाहर से गुंडे बुलवाकर सत्याग्रहियों पर जेल के भीतर भी हमले करवाए | #HyderabadMuktiSangram