*एक मुखी #रुद्राक्ष का महत्व*
***********************
ये रुद्राक्ष परम शिव की शक्ति का कारक है जो कि जीवन और मृत्यु के चक्र से मुक्ति दिलाता है. इसे मोक्ष प्राप्ति का सबसे सरल साधन कहा जा सकता है. एक मुखी रुद्राक्ष को धारण करने से आध्यात्मिक कार्यों में रूचि बढ़ती है और साथ ही धारणकर्ता को भौतिक सुखों की भी प्राप्ति होती है.
बाजारों में आजकल असली नकली कई तरह के रुद्राक्ष मिल रहे हैं. इसमें कई असली तो कई नकली भी होते हैं. नकली रुद्राक्ष धारण करने पर लोगों को पूरे फल की प्राप्ति नहीं हो पाती है. ऐसे में हम आपको बताते हैं कि असली रुद्राक्ष की पहचान कैसे करें. एक मुखी रुद्राक्ष अर्ध चंद्रमा के सामनाव होता है या फिर इसकी शेप काजू की तरह होती है.
ऐसा माना जाता है कि रुद्राक्ष को धारण करने से लोगों के आत्मविश्वास में वृद्धि होती है. वहीं अगर किसी की #कुंडली में सूर्य कमजोर स्थिति में होने पर भी एक मुखी रुद्राक्ष धारण करने की सलाह दी जाती है. माना जाता है कि ये ब्लडप्रेशर और दिल से जुड़ी बीमारियों से भी बचाता है.
#ब्रह्मांड की कल्याणकारी वस्तुओं में एक मुखी रुद्राक्ष का नाम सबसे पहले आता है. रुद्राक्ष के प्रभाव से लोग अपनी इंद्रियों को वश में करने में सक्षम होते हैं. धन प्राप्ति में भी एक मुखी रुद्राक्ष फायदेमंद मानी जाती है. वहीं, छात्रों के लिए भी ये बहुत फायदेमंद होती है. करियर में सफलता पाने के लिए एक मुखी रुद्राक्ष धारण करने की सलाह (benefits of wearing #rudraksha mala) दी जाती है.
*एकमुखी रुद्राक्ष को कैसे और कहां पहनें*
#एकमुखी रुद्राक्ष को गर्दन में लाल धागे में पिरोकर पहनें। या फिर इसे सोने और चांदी की चेन में भी पहना जा सकता है। इसे रविवार के दिन धारण करना चाहिए। रविवार को स्नान करके इस एकमुखी रुद्राक्ष को गंगाजल से पवित्र करके धारण करें
*क्या 1 मुखी रुद्राक्ष घर में रख सकते हैं?*
एक मुखी के विषय में कहा गया है कि इसके दर्शन मात्र से ही मानव का कल्याण हो जाता है। तो पूजन से या धारण करने से क्या नहीं हो सकता होगा। यह ब्रह्म हत्या जैसे महापाप को नष्ट करता है। जिस घर में यह होता है उस घर में लक्ष्मी विशेष रूप से विराजती हैं।
एक मुखी रुद्राक्ष का बीज मन्त्र है " *ॐ ह्रीं नमः* " इस मंत्र के द्वारा एक मुखी रुद्राक्ष को सिद्ध किया जाता है। और प्रति दिन आप इस मंत्र का 108 बार जप करते है तो एक मुखी रुद्राक्ष की शक्ति में गजब का विकास होता है।