पटाखा व्यापारी के पास लक्ष्मीजी,हनुमानजी या किसी अन्य देवी देवता की फोटो लगे पटाख़े मिले तो नजदीक थाने में 'धारा 295A' के अन्तर्गत कंपनी के नाम(अगर कंपनी का नाम और एड्रेस पता है)अन्यथा उस दुकानदार के खिलाफ FIR करवा देना जो यह पटाखे बेच रहा है वो अपने आप बताएगा कहा से आये यह पटाखे!!
कानून तो बहुत हैं... बस हम ही गम्भीर नहीं है अपने धर्म के प्रति