*आओ साथ चले सब के घर दीपक जले*
बाजार के लिए पैसे का घूमना क्यों जरूरी है क्योंकि इससे एक पूरी साइकिल रोजगार की चल जाती है। महामारी के इस दौर में आप से आग्रह है अपनी कोई भी बुकिंग *HOTEL / AIRLINES* से सीधे न कराये बहुत मुस्किलो के बाद ट्रेवल इंडस्ट्री चलने को तैयार हो रही है।
अगर आप सीधे एयरलाइन्स से टिकट ले लेंगे उससे बाज़ार में पैसे का चलन लगभग ख़त्म सा हो जायेगा और इस दौरान उस साइकिल में शामिल सभी लोग स्वतः ख़तम हो जायेंगे । ट्रेवल एजेंट्स से ले के होटल्स सेल्स तक सब आपके उसी २००/ ५०० रूपये वाली साइकिल में इन्वॉल्व है , करोड़ की संख्या में शामिल उद्योग और उनके लोग इस पूरी श्रृंखला में सक्रिय है।
आप व्यापारी की मदद बस इसी तरह से कर सकते है क्योंकि सरकारों के पास जिम्मेदारी ८० करोड़ लोगो को खिलांने की है बाकी बचे ४० करोड़ लोग एक दूसरे के सहारे है और उसी परिपेक्ष्य में हमारी इंडस्ट्री को आप सबके साथ की जरूरत है । पूंजीवाद की इस दौर में पैसा गर एक ही जगह पहुँच गया तो एक आदमी जरूर अमीर बन जायेगा लेकिन बहुसंख्यक आबादी सिर्फ भीख मांगेगी। अगर पैसा हाथ से हाथ तक जाता रहा तो देश भी सुरक्षित और हम भी सुरक्षित ....
अपने जान पहचान के लोगो से डील करें वो बड़ी मुश्किल से बचे है इस महामारी में थोड़ी बढ़िया डील के चक्कर में अपनों को न छोड़े और देश के विकास में अपना हाथ बँटाये।
आपका अपना जाना पहचाना