दिग्विजय सिंह जैसे लोगो को न रोक पाना कांग्रेस के पतन का सबसे बड़ा कारण है। आज कश्मीर में जो अमन चैन है वो मोदी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है। वैक्सीन ऑन ड्राइव जिस प्रकार कश्मीर में सफल हुआ है वो शानदार है। अगर कश्मीर शांत रहे तो देश बहुत तेज गति से तरक्की कर सकता है और ये साबित भी हुआ । भारत इस कोरोना काल मे भी 600 अरब डॉलर के रिकॉर्ड मुद्रा रिज़र्व को हासिल करने में सफलता पाई है और ऐसा कर के वो इकोनॉमी के मामले में बहुत आगे बढ़ गयी है। ये आने वाले भारत के उज्ज्वल भविष्य की एक झलक भर है। जय श्रीराम...