आरंभ
×
@rajve.321bf

जब जब इस देश मे कोई मजबूत इच्छाशक्ति वाला प्रधानमंत्री बना तो देश दो विचारों में बंट गया। इंदिरा गांधी का पूर्वी पाकिस्तान को आजाद कराने के लिए हमला करना,इमरजेंसी लगाना, स्वर्णमंदिर को मुक्त करवाना कुछ ऐसे साहसिक निर्णय थे जो उनकी जान तक ले गया।
उसके बाद हमारे प्रधानमंत्री मोदी है जिन्होंने कुछ ऐसे निर्णय लिए जो देश को दूरगामी परिणाम तक ले जाएगा। धारा 370 हटाना, GST लाना, राम मंदिर का रास्ता साफ होना,किसान कानून लाना,चीन के खिलाफ कड़े फैसले लेना, पाकिस्तान के अंदर घुसकर कार्यवाही करने के बाद देश को संबोधित करना कुछ ऐसे फैसले थे जिसमें कोई हाथ नही डालना चाहता क्योंकि हाथ जलने का खतरा बहुत ज्यादा था।
पर देश हमेशा लचीले फैसले से नही चल सकता, जनता का एक वर्ग आपकी निंदा भी करती है और आपको घोर नापसंद भी परन्तु 10 सालों बाद ये देश पीछे मुड़कर देखेगा तभी वो इस सही नतीजे पर पहुँचेगा की देश ने मोदी सरकार में क्या पाया और क्या खोया।

 टिप्पणियाँ 0
 बढ़िया 3
 लहरायें 0
 पसंदीदा 0




प्रयोग करें (Login)
~परिचर्चा से जुड़ें
@मित्र आमंत्रित करें

Get it on Google Play