आरंभ
×

मेरा काम अभी बाक़ी है, ख़ुद पे लगाम अभी बाक़ी है।
कल ज़ुल्फ़ें सँवारी थीं, मेरा इनाम अभी बाक़ी है।
ढल चुकी है शाम तो क्या, मेरा अंजाम अभी बाक़ी है।
आना कोई पता बता देगा, मेरा नाम अभी बाक़ी है।

 टिप्पणियाँ 0
 बढ़िया 2
 लहरायें 0
 पसंदीदा 0




प्रयोग करें (Login)
~परिचर्चा से जुड़ें
@मित्र आमंत्रित करें

Get it on Google Play