सभी मंत्रियों, जिला अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। जिन्होंने यह कोरोना घोटाले को भारत में फैलाया। और भारत कि अधिकतर जनता को अपना गुलाम बनाया, लोगो को ज़बरदस्ती अस्पतालों में डाला, अस्पतालों में लोगो की कानूनी तरीके से हत्या कि, आधी जनता को बेरोजगार बनाया, कईयों के घर उजाड़ दिए और ना जाने क्या - क्या किया और ना जाने आगे क्या - क्या करने वाला है।
लेकिन.....🤔 भारत में आधी जनता तो मोदी अंध भक्त है और उनको तो अभी भी यही लगता है कि यह सब असली है, हमारे महानायक ने भारत को अच्छे से सम्हाला हुआ है।
वक़्त रहते जाग जाओ वरना यह तुम्हारे को कहीं का नहीं छोड़ेगा।
~कोरोना_मुक्ति_आंदोलन
~भारत_बचाओ_आंदोलन
~भारत_जागो_आंदोलन