आप सुबह सुबह एक गिलास संतरे या गन्ने के रास मैं एक ग्राम चुना मिलाकर दीजिए, या दही या रायते मैं भी चुना मिला सकते हैं.
अगर आराम न मिले तो सुबह सुबह हरसिंगार के पत्तों का कड़ा भी दिया जा सकता है.
पानी कभी खड़े होकर न पियें
पानी हमेशा घूंट घूंट करके ही पियें.