आरंभ
×

जैसे जैसे 2022 (उत्तर प्रदेश चुनाव) नजदीक आता जाएगा सोशल मीडिया पर टूल किट वाले कोई दुबे/ मिश्रा/ उपाध्याय और पाण्डे शर्मा आकर दलितों के खिलाफ पोस्ट लिखेगा।
कोई सिसोदिया/ राठौड़/ सिंह ब्राह्मणों को गरियाएगा ।
कोई श्रीवास्तवअग्रवाल/साहू /जिंदल आकर यादव / कुशवाहा / महतो के बारे में अनाप शनाप लिखेगा।
कोई महान दलित विचारक संपूर्ण हिंदू समाज को ही गरियाएगा।
कोई योगी समर्थक बनकर नरेंद्र मोदी के खिलाफ भड़काएगा । कोई मोदी समर्थक बनकर योगी के खिलाफ लिखेगा कुल मिलाकर 2017 में एकजुट हुए हिंदू समाज को बांटने के लिए अनेकों प्रकार के षड़यंत्र किए जाएंगे वोट बंटे और योगी आदित्यनाथ हारे।
इसलिए हे हिंदू कबूतरों, शिकारी आएगा जाल बिछाएगा लेकिन तुम उसमें फंसना मत।
अगर कभी फंस भी गए तो एकजुट होकर पूरे जाल को ही लेकर उड़ जाना ।
नोट :- भारत विरोधी / हिंदू विरोधी टूलकिट से बचें🙏🙏

 टिप्पणियाँ 0
 बढ़िया 2
 लहरायें 0
 पसंदीदा 0




प्रयोग करें (Login)
~परिचर्चा से जुड़ें
  • विशिष्‍ट परिचर्चा
    #educratsweb    #88 लहरें
  • विशिष्‍ट परिचर्चा
    #Misc    #55 लहरें
  • विशिष्‍ट परिचर्चा
    #astrology    #48 लहरें
  • विशिष्‍ट परिचर्चा
    #Education    #44 लहरें
  • विशिष्‍ट परिचर्चा
    #prediction    #42 लहरें
  • विशिष्‍ट परिचर्चा
    #News    #39 लहरें
  • विशिष्‍ट परिचर्चा
    #hyderabadmuktisangram    #30 लहरें
  • विशिष्‍ट परिचर्चा
    #rashifal    #26 लहरें
@मित्र आमंत्रित करें

Get it on Google Play