आरंभ
×

मीडिया हौवा बंद हो!!
कुछ चैनल, पेपर इत्यादि को समर्पित।
इतनी नीच स्तर की रिपोर्टिंग केवल अपने देश में होती है
धधकती हुई चिताएं
भरे हॉस्पिटल
परेशान परिजन
आखिर यह सब दिखाकर क्या जताना चाहते हैं आप।
महामारी है हम सबको पता है। आउट ऑफ कंट्रोल है यह भी सबको पता है।
रिपोर्टिंग करिए
ठीक हुए मरीजों का इंटरव्यू कराइए
ऑक्सीजन सिलेंडर कहां मिल रहा है यह बताइए
प्लाज्मा डोनस का डेटाबेस बनाए।
किस हॉस्पिटल में बेड खाली है यह बताएं।
एंबुलेंस सर्विस की डिटेल दें।
लेकिन नहीं आपको तो सनसनी चाहिए
घबराहट फैला कर क्या साबित करना चाहते हैं आप ? केवल अपने चैनल की टीआरपी ही मत बढ़ाइए।
एक अच्छे नागरिक होने का भी फर्ज निभाए।🙏

 टिप्पणियाँ 0
 बढ़िया 3
 लहरायें 0
 पसंदीदा 0




प्रयोग करें (Login)
~परिचर्चा से जुड़ें
@मित्र आमंत्रित करें

Get it on Google Play