*एक सज्जन एक सोसायटी में अपने पुराने मित्र से मिलने गया, सोसायटी के चौकीदार ने उसे रोककर रजिस्टर खोला जिसमें उसका नाम और मो. नंबर, विजिट का समय, घर का नंबर और अंत में ऑटोग्राफ भी लिया और सवाल किया कहां से आए हैं ?.... और मित्र के घर पर फोन कर कन्फर्म किया कि फलाना भाई आपसे मिलने आए हैं, उन्हें आने दूं क्या ?, मित्र की अनुमती के बाद ही उसने अंदर आने दिया....*
*5 मिनिट की इस कार्यवाही को सुनने के बाद मेरे मन में विचार आया कि एक सोसायटी में अपने पुराने मित्र से मिलने के लिए ये सारी जानकारी सोसायटी की सुरक्षा के लिए देनी पड़ रही है तो देश का पीएम बाहर से आकर बसे लोगों से डिटेल मांगे तो इसमें बुरा क्या है...?*
*Support CAA & NRC*👍
*🙏🏻जय हिन्द....🇮🇳🙏🏻*